शुरुआती रुझान के अनुसार, राज्य में भाजपा 18 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 12 सीट पर आगे है। महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) 5 सीटों पर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) तथा आम आदमी पार्टी (आप) एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।
एक वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक ने बताया कि चूंकि कोई भी पार्टी अपने दम पर 21 सीटों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी, इसलिए एमजीपी ही तय करेगी कि गोवा में अगली सरकार कौन बनाएगा। ऐसे संकेत मिले हैं कि वह भाजपा का साथ देगी, जिसके बदले में पार्टी को उप मुख्यमंत्री पद और कुछ महत्वपूर्ण विभाग दिए जाएंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शुरुआती रुझानों में सांखली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश संगलानी से पीछे चल रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे वालपोई सीट पर आगे चल रहे हैं।