Govardhan Puja and annakoot mahotsav 2024: कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के दिन गोवर्धन पूजा के साथ ही अन्नकूट महोत्सव भी मनाया जाता है। इस बार 02 नवंबर 2024 शनिवार को यह त्योहार रहेगा। गोवर्धन पूजा सुबह 06:34 से 08:46 के बीच के बाद अपराह्न 03:23 से 05:35 के बीच होगी। आओ जानते हैं कि किस तरह करते हैं गोवर्धन पूजा और क्या है पूजन सामग्री।
गोवर्धन पूजा सायाह्नकाल मुहूर्त- अपराह्न 03:23 से 05:35 के बीच।
-------------------------------------------------------------------------
अभिजीत मुहूर्त. दोपहर 11:42 से 12:26 के बीच।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 05:35 से 06:01 के बीच।
अमृत काल: रात्रि 08:16 से 10:02 के बीच।
त्रिपुष्कर योग: रात्रि 08:21 से अगले दिन सुबह 05:58 तक।
गोवर्धन पूजा की सामग्री: पूजा की थाली में रोली, चावल, बताशे, धूप, तेल का दीपक, कलश में जल, केसर, नैवेद्य, धूप, मिठाई, गंगाजल, पान, फूल, दही, शहद, फूल माला, खीर आदि रखकर उससे गोवर्धन पर्वत के चित्र की पूजा करें।