रेलवे में नौकरी के अवसर

शनिवार, 25 अगस्त 2012 (11:59 IST)
FILE
सरकारी नौकरी की चाह हर युवा की होती है। देश के शासकीय विभागों और सार्वजनिक व राष्ट्रीकृत बैंकों द्वारा पदों के लिए र‍िक्तियां निकाली जाती हैं।

ऐसी कु‍छ रिक्तियां बैंक और रेलवे में युवाओं के लिए नौकरी के अवसर हैं।

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपु
पद का नाम- गेटमैन से लेकर वॉचमैन तक ग्रुप डी के विभिन्न पद।
पद की संख्या- 1080
आयु सीमा- 18 से 33 वर्ष।
अंतिम तिथि- 10 सितंबर 2012,

विजया बैंक
पद का नाम- प्रोबेशनरी क्लर्क
पद की संख्या- 800 पद।
आयु सीमा- 18 से 28 वर्ष।
अंतिम तिथि- 5 सितंबर 2012,

कर्नाटक बैं
पद का नाम- क्लर्क।
पद की संख्या- 1000,
शैक्षणिक योग्यता- आईबीपीएस स्कोर कार्ड और ग्रेजुएशन।
अंतिम तिथि- 2 सितंबर 2012,

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी)
पद का नाम- पैरामेडिकल स्टाफ।
पद की संख्या- कुल 109 पद।
अंतिम तिथि- 11 सितंबर 2012,

वेबदुनिया पर पढ़ें