AEES Teacher Bharti 2022 अधिसूचना के अनुसार परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था (AEES) द्वारा ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट प्राइमरी टीचर (PRT), लाइब्रेरियन और प्रिपरेटरी टीचर (Prep) के पदों पर नियुक्तियों के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट aees.gov.in पर शिक्षकों की भर्ती 2022 के लिए एक अधिसूचना अपलोड की गई हैं, जिसमें कुल 205 रिक्त पदों को भरा जाना है।
इन पदों पर नियुक्तियों के लिए पात्रता मानदंड- प्राथमिक शिक्षक- 50% अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या इंटरमीडिएट उम्मीदवार के पास शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (D.Ed.) या प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed.) की डिग्री होना आवश्यक है। TGT के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।