Gudi Padwa 2024: प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष यानी नव संवत्सर की शुरुआत होती है। इस दिन को प्रत्येक राज्य में अलग-अलग नाम से जाना जाता है। इस दिन को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, आंध्र प्रदेश, तेलांगना, गोवा में उगादी, कश्मीर में नवरेह, कर्नाटक में युगाड़ी, सिंध में चेटीचंड, मणिपुर में सजिबु नोंगमा पानबा आदि नाम से मनाया जाता है। आइए यहां जानते हैं गुड़ी पड़वा पर्व से संबंधित विशेष सामग्री एकसाथ-