हिंदू नववर्ष को किस राज्य में क्या कहते हैं?

WD Feature Desk

शनिवार, 15 मार्च 2025 (14:59 IST)
Traditions and customs of Hindu New Year: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष प्रारंभ होता है। इस हिंदू नववर्ष को प्रत्येक राज्य में अलग-अलग नाम से पुकारा जाता है परंतु है यह नवसंवत्सर। इस बार यह नववर्ष 30 मार्च 2025 रविवार से होगा और इसका समापन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा 19 मार्च 2026 गुरुवार को होगा। इस वर्ष विक्रम संवत 2082 का प्रारंभ होगा।
 
हिंदू नववर्ष को किस राज्य में क्या कहते हैं?
  1. हिंदू नववर्ष को महाराष्‍ट्र में गुड़ी पड़वा कहते हैं।
  2. पंजाब और हरियाणा में इसे वैशाखी कहते हैं।
  3. दक्षिण भारत में इसे युगादि और उगादि कहते हैं।
  4. सिंध प्रांत या सिंधी समाज में इसे चेटीचंड कहते हैं।
  5. ईरान में इस तिथि को 'नौरोज' यानी 'नया वर्ष' मनाया जाता है। इसे ही पारसी लोग अपनाते हैं।
  6. आंध्र में यह पर्व 'उगादिनाम' से मनाया जाता है। उगादिका अर्थ होता है युग का प्रारंभ, अथवा ब्रह्मा की सृष्टि रचना का पहला दिन।
  7. इस प्रतिपदा तिथि को ही जम्मू-कश्मीर में 'नवरेह' कहते हैं। 
  8. केरल में 'विशु', असम में 'रोंगली बिहू' आदि के रूप में मनाया जाता है।
  9. मणिपुर आदि पूर्वोत्तर राज्य में सजिबु नोंगमा पानबा, मेइतेई चेइराओबा कहते हैं। 
  10. तमिलनाडुम में इसे पुथांडु के नाम से जाना जाता है।
हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर्व किस तरह मनाते हैं?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी