चैत्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा का व्रत फल क्या होता है
* चिर सौभाग्य प्राप्त करने की कामना जिनके मन में हो, उन श्रद्धालुओं के लिए यह व्रत अति उत्तम है।* इससे वैधव्य दोष नष्ट हो जाता है।
* यह व्रत करने से धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक, व्यावहारिक आदि सभी काम बन जाते हैं।* इससे वर्षपर्यंत घर में शांति बनी रहती है।* इस व्रत के करने से दुःख-दरिद्र्य का नाश होता है और धन-धान्य की वृद्धि होती है।