गुजरात में 17 हजार मतदान केन्द्र संवेदनशील

गुरुवार, 6 दिसंबर 2012 (15:17 IST)
चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए 17029 मतदान केन्द्र को गड़बड़ी की संभावना के लिहाज से संवेदनशील घोषित किए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनीता करवाल के अनुसार आयोग ने इन संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए वीडियो शूटिंग के इंतजाम किए हैं, जिसे इंटरनेट के जरिए सीधे प्रसारित किया जाएगा।

करवाल ने कहा कि आयोग राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य में 44579 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा जिनमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।

राज्य में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 13 दिसंबर को 87 सीटों के लिए जबकि 17 दिसंबर को दूसरे चरण में 95 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतगणना 20 दिसंबर को होगी। चुनाव प्रक्रिया 24 दिसंबर को पूरी हो जाएगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें