जेटली, जो गुजरात चुनाव के लिए सत्तारुढ़ भाजपा के प्रभारी भी हैं, ने आज यहां कहा, मैं स्पष्ट तौर पर मानता हूं कि राहुल को जीएसटी की समझ ही नहीं है। उन्होंने इसका अध्ययन ही नहीं किया है। अगर ऐसा किया होता तो पता होता कि कांग्रेस शासित राज्य सरकारों के वित्तमंत्रियों की भी जीएसटी के एक-एक निर्णय के साथ पूरी सहमति है। यह फैसले देश की अर्थव्यवस्था के लिए लाभदायक हैं और इनकी पूरी दुनिया में भी सराहना हो रही है।
उन्होंने कहा कि गांधी अगर केवल चुनाव के मौके पर कुछ अवसरवादिता वाले बयान दे दे रहे हैं तो इसका यह मतलब नहीं है कि उनको जीएसटी की जानकारी है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल की हर माह बैठक होती है, जिसके दो प्रमुख उद्देश्य होते हैं। एक संक्रमण काल से जुड़े मुद्दों को देखना और दूसरा राज्यों और केंद्रों के बीच कर विभाजन का संतुलन बना रहे।