प्रतिशत के हिसाब से गुजरात में करीब 1.8 फीसदी मतदाताओं ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में नोटा का बटन दबाया, जबकि हिमाचल में ऐसे मतदाता 0.9 फीसदी हैं। गुजरात में नोटा मत प्रतिशत भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर किसी भी अन्य दल के मत प्रतिशत से अधिक था। भाजपा ने 49 फीसदी से अधिक वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस करीब 41.4 फीसदी वोट हासिल करने में सफल रही। निर्दलियों को 4.3 फीसदी वोट मिले।