इस बार गुजरात विधानसभा में जीत के लिए पूरा जोर लगा रही कांग्रेस के लिए हार्दिक पटेल ने थोड़ी मुश्किलें तो बढ़ा ही दी हैं। दरअसल, हार्दिक चुनाव में एक दर्जन से ज्यादा सीटें चाहते हैं, जबकि कांग्रेस उन्हें आधा दर्जन सीटें देने के लिए भी राजी नहीं है। दूसरी ओर ठाकोर सेना के नेता अल्पेश ठाकोर भी कांग्रेस की नाव में सवार हो गए हैं। अल्पेश ओबीसी से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी जाति का ओबीसी में 30 फीसदी हिस्सा है। इन दोनों ही नेताओं में विरोधाभास भी हैं। हार्दिक पटेल जहां पाटीदार आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं अल्पेश ठाकोर आरक्षण के खिलाफ हैं। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस किसके लिए ज्यादा टिकटों का आरक्षण करती है।