सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी, जानिए क्या है मंदिर का इतिहास, कितनी बार टूटा और फिर कैसे बना?

रविवार, 20 नवंबर 2022 (11:04 IST)
गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वे राज्य में तूफानी चुनाव प्रचार करते हुए 5 घंटे में 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। गुजरात में 2 चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है जबकि 8 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
 
गुजरात प्रांत के काठियावाड़ क्षेत्र में समुद्र के किनारे सोमनाथ नामक विश्वप्रसिद्ध मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंगों से एक स्थापित है। पावन प्रभास क्षेत्र में स्थित इस सोमनाथ-ज्योतिर्लिंग की महिमा महाभारत, श्रीमद्भागवत तथा स्कंद पुराणादि में विस्तार से बताई गई है। चन्द्रदेव का एक नाम सोम भी है। उन्होंने भगवान शिव को ही अपना नाथ-स्वामी मानकर यहां तपस्या की थी इसीलिए इसका नाम 'सोमनाथ' हो गया। मंदिर से जुड़ी खास बातें...
 
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी