भाजपा ने 1995 से लेकर लगातार 6 बार चुनावी जीत दर्ज की है। भाजपा के लिए यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य है। ऐसे में इन दोनों ही दिग्गजों की प्रतिष्ठा इस चुनाव से जुड़ी हुई है। हालांकि ओपियिन पोल में भाजपा की स्थिति मजबूत मानी जा रही है, लेकिन हकीकत का खुलासा तो परिणाम आने पर ही हो होगा।