कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य और राज्य सरकार की मशीनरी गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड प्रचार में जुटी है और सरकारी संसाधनों का पूरी तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है। ये सभी घटक भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं और पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ने की बात करने वाली भाजपा गुजरात में इसके ठीक उलट काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों को वादे के अनुसार रोजगार देने जैसे कई मोर्चों पर असफल रही है और अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने तहस-नहस कर दिया है। गुजरात में बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और विदेशी संस्थानों के सर्वेक्षण के आधार पर जश्न मनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बुनियादी मुद्दों पर लोगों का ध्यान नहीं जाए इसके लिए मूडीज जैसी संस्थाओं की रिपोर्ट को लेकर शोर मचाकर जनता के सवालों से बचने का रास्ता निकाला जा रहा है।