मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बुधवार को दावा किया कि खबरों के अनुसार, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के हालिया बजट में आवंटित अधिकांश धनराशि उन वार्ड को मिलेगी, जहां से पार्षद भारतीय जनता पार्टी के हैं।
राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने एक बयान में कहा कि यह संभवतः उन अन्य वार्ड की तुलना में तीन गुना अधिक हो सकता है, जहां पार्षद अन्य राजनीतिक दलों के हैं। उन्होंने सवाल किया, बीएमसी आयुक्त के इस कदम से एक सवाल खड़ा होता है कि क्या बीएमसी भाजपा के लिए प्रचार कर रही है?
गत चार फरवरी को बीएमसी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर जोर देने के साथ वर्ष 2023-24 के लिए 52,619.07 करोड़ रुपए का बजट पेश किया और बजटीय अनुमान पहली बार 50000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया।