Gujarat : विमान में मिला बम की धमकी भरा पत्र, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (17:20 IST)
Ahmedabad Gujarat News : अहमदाबाद में सोमवार सुबह उतरे एक अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी भरा पत्र मिला है जिसके बाद अधिकारियों ने विमान की तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जेद्दा-अहमदाबाद विमान में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।
 
अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि एक सीट के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि जेद्दा से यात्रियों को लेकर एक विमान सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। सभी यात्रियों के उतरने के बाद सफाई कर्मचारियों को एक नोट मिला जिसमें विमान को उड़ाने की धमकी दी गई है। स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।
ALSO READ: अमेरिका से निर्वासित 33 अवैध प्रवासी गुजराती पहुंचे अहमदाबाद
अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के फिंगरप्रिंट और लिखावट का मिलान करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि इस कृत्य के पीछे उनमें से तो किसी का हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि हम प्रत्‍येक यात्री के फिंगरप्रिंट और लिखावट की जांच करेंगे। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।(भाषा) Edited By : Chetan Gour अहमदाबाद

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी