अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन (Sabarmati bullet train) पर आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब 6.30 बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि दमकल की 13 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया।
इस परियोजना का 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात जबकि 156 किलोमीटर भाग महाराष्ट्र में पड़ता है। परियोजना के तहत मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना है।(भाषा)