Bomb threat: गुजरात के वडोदरा (Vadodara) शहर में शुक्रवार को एक शिक्षा संस्थान के 3 स्कूलों ने बम की धमकी (Bomb threat) मिलने के बाद छुट्टी घोषित कर दी। यह धमकी बाद में फर्जी साबित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि धमकीभरे ई-मेल (e-mail) मिलने के बाद तीनों स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन स्कूलों से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।
वड़ोदरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) जी.बी. बंभानिया ने बताया कि वड़ोदरा में नवरचना शिक्षा संस्थान के 2 अन्य स्कूल भी हैं। पुलिस ने बम खोजी एवं निपटान दस्ता (बीडीडीएस), श्वान दस्ता एवं साइबर अपराध शाखा के साथ इन तीनों स्कूलों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था।