हरिद्वार महाकुंभ : शिवरात्रि पर शाही स्नान के लिए उमड़ी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गुरुवार, 11 मार्च 2021 (07:50 IST)
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ में आज शिवरात्री के अवसर पर आयोजित शाही स्नान में अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। शाही स्नान के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा।

कुम्भ मेले में महाशिवरात्रि के शाही स्नान में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन, जिला प्रशासन और मेले की ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स अलर्ट है। अब सन्यासियों के सभी 7 अखाड़ों के साधु संत हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करेंगे।
 
हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र के आईजी संजय गुंजाल ने बताया कि अब तक 22 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। अब हर की पौड़ी पर अखाड़ों के शाही स्नान के लिए घाट को खाली कराया जा रहा है। 
 
महाकुंभ के पहले स्‍नान को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से काफी चुस्‍त तैयारी देखने को मिल रही है. कोरोनावायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
 

Up to 22 lakh devotees have performed 'snan' till now. We are going to begin the process of emptying this ghat (Har Ki Pauri) as 'akharas' are getting ready for 'shahi snan': Sanjay Gunjyal, IG Police, Kumbh Mela in Haridwar #Uttarakhand pic.twitter.com/RNr0mPdNCv

— ANI (@ANI) March 11, 2021
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार कुंभ में महाशिवरात्रि के अवसर पर आज से शुरू हो चुके शाही स्नान को लेकर राज्‍य सरकार पहले ही एसओपी जारी कर चुकी है। शाही स्नान के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट और हेल्थ सर्टिफिकेट लाना जरूरी होगा। एसओपी 12 मार्च तक लागू रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी