उत्तराखंड : कुंभ के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस करेगी साइकल का उपयोग

Webdunia
गुरुवार, 18 मार्च 2021 (21:52 IST)
हरिद्वार। उत्तराखंड में कुंभ मेला पुलिस भीड़भाड़ वाली जगहों और संकरी गलियों तक शीघ्र पहुंचने के लिए अब जीप छोड़कर साइकल का प्रयोग करेगी।

इसके लिए कुंभ मेला पुलिस ने 23 साइकलें खरीदी हैं और 100 अन्य साइकलें उन्हें उद्योगों द्वारा दी जा रही हैं। इनका उपयोग आगामी शाही स्नान पर्वों के दौरान पुलिस के जवानों द्वारा भीड़भाड़ और संकरी गलियों में सुगम आवागमन के लिए किया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुंभ स्नानों के दौरान आवश्यकता पड़ने पर हर की पैड़ी और आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते संकरी गलियों और रास्तों में आने-जाने में पुलिस को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ता है और इन्हीं समस्याओं को देखते हुए साइकल के उपयोग का निर्णय लिया गया।

कुंभ के दौरान उपयोग में लाए जाने के बाद इन साइकलों को जिलों को दे दिया जाएगा। साइकल के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए भल्ला कॉलेज मायापुर से मेला नियंत्रण भवन तक एक साइकल रैली का आयोजन भी किया गया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख