सनी देओल ने क्यों कहा- ये 'ढाई किलो का हाथ' आपके सामने जोड़ने आया हूं...

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (18:53 IST)
चंडीगढ़। गुरदासपुर से भाजपा सांसद और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने गुरुवार को हरियाणा के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के लिए प्रचार किया जो हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा सीट से दुबारा चुनाव लड़ रहे हैं। सनी देओल ने अभिमन्यु के लिए आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी फिल्मों के कई प्रसिद्ध संवाद बोले। उन्होंने लोगों से 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा को वोट देने की अपील की।

ALSO READ: नरेन्द्र मोदी बोले- म्हारी छोरी छोरों से कम है के..?
देओल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मैं कैप्टन अभिमन्यु के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए ये 'ढाई किलो का हाथ' आपके सामने जोड़ने आया हूं। मैं कहता हूं, ‘तारीख पर तारीख’, लेकिन आप 21 अक्टूबर की तारीख याद रखना। याद रखिएगा हमें कैप्टन अभिमन्यु को जिताना है।
 
गुरदासपुर के सांसद ने कहा कि मैं आपके प्यार से अभिभूत हूं। हम हमेशा आपके साथ जुड़े रहेंगे। मैं कैप्टन (अभिमन्यु) के लिए यहां आया हूं। उन्होंने गुरदासपुर में मेरी मदद की थी और जब मैं इस क्षेत्र (राजनीति) में नया था, तब इन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया था। अब, मेरी बारी है और मैं इन्हें समर्थन देने के लिए यहां आया हूं।
 
अभिनेता ने अपने भाषण में फिल्म ‘गदर’ का एक प्रसिद्ध डायलॉग डायलॉग बोला- ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।’
 

वेबदुनिया पर पढ़ें