दुष्यंत ने 25 अगस्त को मोटरसाइकिल रैली के दौरान यह 2 पहिया वाहन चलाया था। इसका वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। हालांकि यह मोटरसाइकिल दुष्यंत चौटाला की नहीं है, बल्कि उनके समर्थक के नाम पर पंजीकृत है।
अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने लाल रंग की मोटरसाइकिल चलाई थी जो रियासत अली के नाम पर पंजीकृत है। चूंकि इस पर दुष्यंत चौटाला और उनके पीछे एक और व्यक्ति बिना हेलमेट पहने बैठे हुए थे तो दो हजार रुपये का चालान काटा गया है।
इस मामले में फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हमें जिन मोटरसाइकिलों के नंबर मिले थे, उन सभी का चालान कर दिया गया है। फिलहाल 15 चालान हुए हैं। बिना हेलमेट वालों का एक हजार रुपए और जिसमें दो लोग बिना हेलमेट के सवार थे, उनका दो हजार रुपए का चालान किया गया है।