1 स्विमिंग सीखने व करने के दौरान आंखों की सुरक्षा बहुत जरूरी है, जिसके लिए आप आंखों पर चश्मा पहन सकते हैं। स्विमिंग करने के दौरान पहनने के लिए अलग से चश्मे मिलते हैं जो आंखों में पानी को जाने से रोकते है।
5 कानों में पानी जाने से बचाव के लिए सिलिकॉन के इयर प्लग्स पहनें।
6 जिन लोगों को तैरने में काफी अनुभव है, उन लोगों के साथ बात-चीत करते हुए, मोज मस्ती में तैराना सिखना काफी आसान हो जाता है।
9 तैरने से पहले पानी जरूर पीना चाहिए।
10 जरूरत से जयादा तैरना भी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए कुछ समय निश्चित कर ले और उतनी ही देर स्विमिंग करें।