सेहत के 5 चौंकाने वाले तथ्य, जो आप नहीं जानते

WD
सेहत को लेकर कई बातें प्रचलित हैं, तो कई बातें आप वैज्ञानिक आधार पर भी जानते और समझते हैं। लेकिन सेहत से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य भी हैं, जो आप बिल्‍कुल नहीं जानते, लेकिन जानना बेहद जरूरी है। यह 5 चौंकाने वाले तथ्य भी उन्हीं में हैं। इन 5 बातों को जानकर आप जरूर चौंक जाएंगे।


 
1 धूम्रपान जितनी नुकसानदेह है शुगर - क्या आप जानते हैं कि शकर आपकी सेहत के लिए उतनी ही हानिकारक है जितनी की शराब या सिगरेट। जी हां हम बात कर रहे हैं उन मिठाइयों की, जिन्हें आप रोजाना किसी न किसी बहाने अपनी डाइट में शामिल करते हैं। कैलिफोर्निया युनिवर्सिटी में हुए एक शोध के अनुसार शर्करा की अधि‍क मात्रा आपको शराब और सिगरेट की तरह ही नुकसान पहुंचाती है।
2 खुश रहने के लिए बस 1 घंटा अतिरिक्त नींद - यूएस म मनोचिकित्सकों के एक समूह द्वारा किए गए एक शोध के परिणाम यह बात साबित करते हैं, कि हर रात 1 घंटा अतिरिक्त नींद आपको खुश रखने में अधि‍क सहायक होती है, बजाए अन्य कारणों के।

3 व्यायाम करना मोटापा कम नहीं करता - हम बताना चाहते हैं, कि केवल व्यायाम करना आपके मोटापे को कम नहीं कर सकता।  दरअसल व्यायाम के साथ ली गई सही डाइट आपके दुबलेपन के आंकड़ों को तय करती है। यह जरूरी नहीं कि आप केवल व्यायाम करने भर से पतले हो सकते हैं। हालांकि मोटापे के लिए इसे एक इलाज के तौर पर लिया जा सकता है, जिसका पालन सही डाइट के साथ किया जाए। हलांकि‍ इसके अलावा भी व्यायाम के कई फायदे हैं।

 
4 च्व‍िंगम से तेज होता है दिमाग - एक शोध में यह बात साबित हुई है, कि सुबह के समय च्विंगम चबाने से आपका दिमाग सक्रिय होता है और आप मानसिक रूप से थकान महसूस नहीं करते। यही नहीं, इससे आपकी याददाश्त में लगभग 35 प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है।
5 सभी बैक्टीरिया हानिकारक नहीं होते - रोज की दिनचर्या में बेशक हमारा सामना कई तरह के बैक्टीरिया से होता है। बल्कि एक स्वस्थ इंसान अपने आसपास लगभग हजार तरह के बैक्टीरिया से घि‍रा होता है। लेकिन यह सभी आपको नुकसान न पहुंचाकर आपके लिए फायदेमंद भी होते हैं। शोध के अनुसार इनमें हानिकारक बैक्टीरिया 1 प्रतिशत से भी कम होते हैं।
अगला लेख