कई बार रात को खाना ज्यादा बन जाए, तो सुबह बासी खाना बच जाता है। रात के बचे हुए चावलों को कुछ लोग सुबह फ्राय करके खा लेते हैं, तो कुछ लोग बासी खाने से पूरी तरह परहेज करके इन्हें कचरे के डिब्बे में डाल देते हैं। लेकिन हम आपको बता दें, कि बासी चावल के भी हैं अपने कुछ फायदे, जिन्हें जानने के बाद आप इन्हें कभी नहीं फेंकेंगे। जानें 5 फायदे ...
2 अगर शरीर का तापमान अधिक हो, तो बासी चावल खाने से को शरीर का तापमान नियंत्रित होता है। दरअसल इनकी तासीर ठंडी होती है, जो तापमान को कम कर आपको छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं से बचा सकते हैं।
4 कई बार शरीर व पेट में गर्मी बढ़ जाने के कारण छाले आने की समस्या होती है, जो कि तकलीफदेह होती है। अग र आपके साथ भी यह समस्या है, तो बासी चावल का सेवन करें। 3 दिन में आप राहत महसूस करेंगे।