क्या आप जानते हैं कि रोज की दिनचर्या में आप जिन चीजों का प्रयोग करते हैं, उनमें से कुछ चीजों में अल्कोहल भी हो सकता है। जी हां, यकीन न हो तो अभी जानिए उन चीजों को जिनमें अल्कोहल का प्रयोग किया जाता है -
1 कफ सीरप - कफ, खांसी या सीने में जकड़न के लिए आप जिस कफ सीरप, यानि खांसी की दवा का प्रयोग करते हैं, दरअसल उसमें कुछ मात्रा में अल्कोहल का प्रयोग भी किया जाता है। यही कारण है, कि अक्सर खांसी की दवा पीने के बाद नशा आने के साथ ही कई बार नींद भी आ जाती है।
2 सेनेटाइजर - रोजाना आप अपने हाथों को साफ रखने के लिए जिस सेनेटाइजर का प्रयोग करते हैं, उसमें अल्कोहल की मात्रा लगभग 60 से 85 प्रतिशत तक होती है, जो कि कीटाणुओं की बेहतर सफाई में मददगार होती है। हालांकि बाजार में अल्कोहल मुक्त सेनेटाइजर भी उपलब्ध हैं, लेकिन वे उतने प्रभावशाली नहीं है।
4 माउथवॉश - मुंह को बैक्टरिया और दुर्गंध से बचाए रखने के लिए हर सुगह आप जिस माउथवॉश का प्रयोग करते हैं, उसमें लगभग 30 प्रतिशत अल्कोहल पाया जाता है। गलती से भी निगल लेने पर यह आप पर नशीला प्रभाव डाल सकता है।
5 वेनिला सत्व - केक, मिठाईयों व अन्य मीठे व्यंजनों में प्रयोग किया जाने वाला वेनिला सत्व भी अल्कोहल से भरा होता है। दरअसल इसमें पाई जाने वाली अल्कोहल का स्तर, वोदका या जिन के बराबर होता है। यही कारण है कि वेनिला सत्व की कुछ ही बूंदों का प्रयोग किया जाता है।