वैसे तो बैली फैट कम कर के फ्लैट टमी पाने के लिए कई तरह की एक्सरसाइज है। लेकिन हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी एक्सरसाइज के बारे में जिसे अगर आपने रोजाना केवल 60 सेकेंड तक भी कर लिया, तो जल्दी ही आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। जी हां, इस एक्सरसाइज का नाम है (Plank) प्लैंक। एक्सपर्ट्स के अनुसार इसे नियमित करने से पेट की चर्बी कम होने और फ्लैट टमी पाने में मदद मिलती है।
आइए, जानते हैं इस एक्सरसाइज को करते हुए ध्यान देने वाली जरूरी बातें -
1 प्लैंक शरीर की कैलोरी बर्न करने के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज है। इसे करते हुए जो पोजिशन बनती है उससे कई सारी मांसपेशियां एक साथ ऐक्टिव होती हैं, जिससे पूरे शरीर को फायदा होता है।