क्या आपको सफेद दाग है? अगर इसका सही समय पर इलाज न किया जाए तो शरीर पर होने वाला एक छोटा सा सफेद दाग भी भविष्य में आपकी पूरी त्वचा को प्रभावित कर सकता है। सफेद दाग के अलग-अलग कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका उपाय बेहद आवश्यक है। जानें इसके कारण और जरूरी उपाय -
कारण - मेलेनिन बनाने वाली कोशिकाओं पर प्रतिरोधकता का प्रभाव, अनुवांशिकता, पराबैंगनी किरणों का प्रभाव, अत्यधिक तनाव, विटामिन बी 12 की कमी, त्वचा पर किसी प्रकार का संक्रमण होना आदि सफेद दाग के लिए जिम्मेदार कारण हो सकते हैं। कुछ घरेलू प्रयोग त्वचा की इस असमानता को मिटाने में आपकी मदद कर सकते हैं -
1 हल्दी - सरसों के तेल के साथ हल्दी पाउडर का लेप बनाकर लगाना फायदेमंद है। इसके लिए 1 कप या लगभग 250 मिलीलीटर सरसों के तेल में 5 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिलाएं और इस लेप को दिन में दो बार प्रभावित त्वचा पर लगाएं। 1 साल तक इस प्रयोग को लगातार करें। इसके अलावा आप हल्दी पाउडर और नीम की पत्तियों का लेप भी कर सकते हैं।
5 लाल मिट्टी - लाल मिट्टी में प्रचुर मात्रा में तांबा पाया जाता है, जो मेलेनिन के निर्माण और त्वचा के रंग का पुन: निर्माण करने में मददगार है। इसे अदरक के रस के साथ मिलाकर भी प्रभावित स्थान पर लगाना फायदेमंद होगा।