बादाम का दूध या अल्मंड मिल्क
बादाम का दूध काफी बड़े पैमाने पर डेयरी के बदले इस्तेमाल किया जाने लगा है। इसमें विटामिन ई बहुत ज़्यादा मात्रा में होता है और फैट काफी कम। इसमें प्रोटीन की मात्रा कम और प्राकृतिक शुगर की मात्रा अधिक होती है। डेयरी से अलग इसमें कोलेस्ट्रॉल और लैक्टोस ( डेयरे में मौजूद प्राकृतिक शक्कर) बिल्कुल नहीं होती, जिसकी वजह से यह काफी पसंद किया जाता है। इसे घर में ही मिक्सर में बादाम, पानी के इस्तेमाल से तैयार किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल सोया मिल्क से कहीं अधिक होता है।