हींग का पानी काफी गुणकारी माना जाता है। यह खाने के स्वाद को तो बढ़ाता ही है, साथ ही इसके कई अन्य फायदे भी है, जो आपकी सेहत के लिए काफी लाभदायक होते है, तो आइए जानते है हींग के पानी के 5 लाभ
3.त्वचा में कांच, कांटा या कोई नुकीली चीज चुभ जाए और निकालने में परेशानी आ रही हो, तो उस स्थान पर हींग का पानी या लेप लगाएं। चुभी हुई चीज अपने आप ही बाहर निकल आएगी।
4.अगर कान में दर्द हो रहा हो, तो तिल के तेल में हींग को गर्म करके, उस तेल की एक-दो बूंद कान में डालने से कान का दर्द पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।