भांग का नशा उतारने के 5 अचूक घरेलू उपाय

WD Feature Desk

शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (13:01 IST)
Bhang thandai
bhang ka nasha utarne ka upay: शिवरात्रि, महाशिवरात्रि, होली और रंगपंचमी के दिन अक्सर लोग भांग पीते हैं। भांग पीने के बाद भले ही आपका आनंद बढ़ जाए, लेकिन दिमागी क्षमता कम हो सकती है। कई बार इसका नशा जब सिर पर चढ़ता है तो व्यक्ति पागल जैसी हरकते करने लगता है। उसे नींद आती है लेकिन वह सो नहीं सकता है क्योंकि बहुत बैचेनी और घबराहट होने लगती है। भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय आजमा सकते हैं, लेकिन ज्यादा चढ़ गई है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
 
1. खटाई: भांग उतारने के लिए खटाई का सेवन करना सबसे बेहतर तरीका है। इसके लिए आप नींबू, छाछ, दही या फिर इमली का पना बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं। बेशक इन तरीकों से भांग का नशा उतर जाएगा।
ALSO READ: 11 साल बाद शिवयोग में महाशिवरात्रि, मात्र 5 अचूक उपाय कर लें शिव पार्वती होंगे प्रसन्न
2. गुनगुना पानी : अगर भांग पीने के बाद बहुत अधि‍क नशा होने से व्यक्ति बेहोशी में हो, तो सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके संबंधि‍त व्यक्ति के कान में डाल दें। एक-दो बूंद सरसों का तेल दोनों कानों में डालें।
 
3. शुद्ध घी : कई लोग घी के सेवन को भी भांग के इलाज के तौर पर प्रयोग करते हैं। इसके लिए शुद्ध देशी घी का अत्यधि‍क मात्रा में सेवन करना बेहद जरूरी है, ताकि भांग का नशा उतरने में आसानी हो।
 
4. अरहर की दाल : अरहर की कच्ची दाल कर प्रयोग भी भांग उतारने में काफी मददगार है। इसके लिए अरहर की कच्ची दाल को पीसकर पानी के साथ संबंधि‍त व्यक्ति को दें या फिर इसे पानी से साथ पीसकर पिलाएं।
 
5. चने : भुने हुए चने और संतरे का सेवन, भांग का नशा कम करने का एक बढ़ि‍या विकल्प है। इसके अलावा बगैर शक्कर या नमक डला हुआ नींबू पानी 4 से 5 बार पिलाने पर भांग का नशा उतर जाएगा।
Bhang thandai
क्या होता है भांग पीने से :
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी