जब गर्मी में हो पेशाब में जलन...आजमाएं य‍ह उपाय

गर्मी के दिनों में तेज धूप में घूमने, बगैर जूते चप्पल पैदल चलने या फिर अत्यधिक गर्म पदार्थों का सेवन करने से शरीर में ताप अधिक हो जाता है। इसका असर मूत्राशय पर भी पड़ता है जिसका परिणाम पेशाब में जलन या रुकावट के रूप में सामने आता है। अगर आपके भी होती है यह समस्या, तो जरूर जानें यह उपाय -  


 
कभी-कभी जोर लगाने पर पेशाब होती है, पेशाब में भारी जलन होती है, ज्यादा जोर लगाने पर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पेशाब होती है। इस व्याधि को आयुर्वेद में मूत्र कृच्छ कहा जाता है। 
 
अगले पेज पर जानें उपचार...

उपचार : कलमी शोरा, बड़ी इलायची के दाने, मलाई रहित ठंडा दूध व पानी। कलमी शोरा व बड़ी इलायची के दाने महीन पीसकर दोनों चूर्ण समान मात्रा में लाकर मिलाकर शीशी में भर लें।
एक भाग दूध व एक भाग ठंडा पानी मिलाकर फेंट लें, इसकी मात्रा 300 एमएल होनी चाहिए। एक चम्मच चूर्ण फांककर यह फेंटा हुआ दूध पी लें। यह पहली खुराक हुई। दूसरी खुराक दोपहर में व तीसरी खुराक शाम को लें।

दो दिन तक यह प्रयोग करने से पेशाब की जलन दूर होती है व मुंह के छाले व पित्त सुधरता है। शीतकाल में दूध में कुनकुना पानी मिलाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें