आज के समय में कैंसर का खतरा एक वैश्विक स्तर की समस्या है। भारत के साथ दुनिया भर में कैंसर की बीमारी तेज़ी से बढ़ती जा रही है। अगर आप सोचते हैं कि कैंसर की समस्या 40-50 आयु वर्ग के लोगों को होती है तो आप गलत है। आज के समय में कैंसर की समस्या हर उम्र के लोगों में बढ़ती जा रही है। हाल ही में ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (ऑन्कोलॉजी) की एक स्टडी के अनुसार ये पाया गया कि 50 साल से कम उम्र के लोगों में कैंसर का खतरा बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। यह स्टडी सभी देशों के आंकडें और कारकों पर एनालिसिस करके बनाई गई है।
इसके साथ ही एक चुकाने वाली खोज भी हुई जिसमें प्रकाशित एक हालिया अध्ययन में वैश्विक स्तर पर पिछले तीन दशकों में 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों में नए कैंसर के मामलों में 79% की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। 2019 की ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार यह पाया गया कि 50 से कम उम्र के कैंसर रोगियों की संख्या 1990 में 1.82 मिलियन से बढ़ गई है। साथ ही 2019 में ये संख्या 3.26 मिलियन तक हो गई। हालांकि, इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि इसी अवधि के दौरान इन कैंसरों के कारण होने वाली मौतों में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
क्या है कैंसर के लक्षण? | cancer symptoms in hindi
आपको बता दें कि कैंसर कई प्रकार के होते हैं और सभी कैंसर के लक्षण अलग हो सकते हैं। ऐसे में इसके लक्षणों के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए, ताकि समय रहते लक्षणों को पहचानकर निदान और इलाज शुरू की जा सके। चलिए जानते हैं कैंसर के कुछ प्रमुख लक्षण...
थकान होना
गांठ या गाढ़ापन का क्षेत्र जिसे त्वचा के नीचे महसूस किया जा सकता है
वजन में परिवर्तन, जिसमें अनपेक्षित हानि या वृद्धि भी शामिल है
त्वचा में परिवर्तन, जैसे त्वचा का पीला पड़ना, काला पड़ना या लाल होना
घाव जो ठीक नहीं होंगे, या मौजूदा मस्सों में परिवर्तन
लगातार खांसी या सांस लेने में परेशानी होना
अपच या बेचैनी होना
लगातार, अस्पष्टीकृत मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द