कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी किसी साये की तरह मन में बैठा हुआ है। लेकिन कुछ ही लोगों के मन में अब डर नजर आ रहा है। लोग सड़कों पर बिना खौफ के नजर आ रहे। जहां अभी लोगों से दूरी बनाना है, मास्क लगाना है लेकिन जनता ने वैक्सीनेशन के बाद कोविड नियमों से दूरी बना ली। शायद वो मंजर जनता भूल गई जब मरीज मौत और जिदंगी के बीच खतरनाक संघर्ष कर रहे थे। जनता के मन में गलतफहमी पैदा हो रही है। वैक्सीनेशन के बाद उन्हें कुछ नहीं होगा। तो कुछ लोगों के मन में सवाल है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना होना है तो फिर वैक्सीन क्यों लगाएं? सबसे पहले जानते हैं वैक्सीनेशन के बाद कुछ लक्षण नजर आते हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि वह कोरोना वायरस के भी हो सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं खुद का बचाव
जी हां, दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुई। कई राज्यों, शहरों में आज भी हजारों की तादाद में केस मिल रहे हैं। वहीं विशेषज्ञों द्वारा लगातार तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। यह भी कहना है कि अगर लोग इस तरह से बेपरवाह घुमेंगे तो तीसरी लहर को किसी भी हालत में टाला नहीं जा सकता है। तीसरी लहर के जल्दी आने संभावना और अधिक बढ़ जाएगी।