शादी पर यह 5 गलतियां, पड़ सकती हैं भारी

शादी जीवन का सबसे बड़ा और यादगार अवसर होता है, जो तस्वीरों में ताउम्र ताजा रहता है। लेकिन इस समय होने वाली छोटी सी गलती या कमी भी आपके लिए जीवन भर का पछतावा दे सकती हैं, फिर लुक्स के मामले में तो यह रिस्क बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए। जानिए कौन सी 5 गलतियां है, जो आपको भारी पड़ सकती हैं...

1 गलत मेकअप का चुनाव - ड्रेसअप और समय के अनुसार ही मेकअप का चयन करें ताकि देखने में अटपटा सा न लगे। अगर ट्रेस पूरी तरह पारंपरिक है तो मेकअप भी वैसा ही रखें। और अगर ड्रेस इंडो वेस्टर्न है तो मेकअप उसके अनुसार होना चाहिए।
2 एक्सपेरिमेंट नहीं - शादी के दिन किसी भी तरीके का एक्पेरिमेंट करना आपकेक लुक्स के साथ खिलवाड़ कर सकता है और बनती बात बिगड़ सकती है। इसलिए नया कुछ ट्राए करने के बजाए पहले से चुना हुआ तरीका ही अपनाएं।

3 ट्रायल जरूरी - शादी एक बार होती है इसलिए इस एक दिन किया जाने वाला मेकअप भी शानदार होना चाहिए। इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट से ट्रायल लेने के बाद ही उसे बुक करें। अन्यथा आपकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

4 कुछ काम पहले - कुछ काम शादी से दो से 4 दिन पहले ही करवा लें, जिसमें वैक्स, थ्रेडिंग, क्लिनप, ब्लीच शामिल है। एक ही वक्त पर सारी चीजें आपकी खूबसूरती को प्रभावित कर सकती हैं।
5 अति से बचें - किसी भी चीज की अति सही नहीं होती, इसलिए यहां भी अति न करें। आइब्रोज ज्यादा पतली न करवाएं, इससे आपकी आंखें सूजी या छोटी लग सकती हैं। हाईलाईटिंग की अति आपकी सौम्यता को खराब कर सकती है और भारी सजे हुए वस्त्रों के साथ चमकीले लदे हुए गहने भी आपकी छवि को प्रभावित कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें