शादी जीवन का सबसे बड़ा और यादगार अवसर होता है, जो तस्वीरों में ताउम्र ताजा रहता है। लेकिन इस समय होने वाली छोटी सी गलती या कमी भी आपके लिए जीवन भर का पछतावा दे सकती हैं, फिर लुक्स के मामले में तो यह रिस्क बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए। जानिए कौन सी 5 गलतियां है, जो आपको भारी पड़ सकती हैं...