मीडियाकर्मी जुगल किशोर शर्मा कहते हैं कि जैसे ही पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं तो मैं बहुत डर गया था। लाइलाज बीमारी है। स्वाभाविक है कि डर लगता है। लेकिन आपको हिम्मत रखनी पड़ेगी। यदि आपको जीना है तो हिम्मत से काम लेना बहुत जरूरी है। डॉक्टर जो कहते हैं उनकी बात जरूर सुनें, उन लोगों से बिलकुल दूर रहें, जो नेगेटिव हों, आपको नेगेटिव करते हों, जो आपसे बार-बार कोरोना के लक्षण के बारे में पूछें, जैसे कहीं सांस लेने में तकलीफ तो नहीं हो रही? खांसी तो नहीं आ रही? ऐसी बातें जो बार-बार करें, उनसे दूरी बनाएं।