CoronaVirus से बचने के 10 बड़े उपाय

कोरोना महामारी से इस वक्त पूरा देश परेशान है। इससे बचने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। अगर कोरोना से बचना है तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं 10 बड़े उपाय-
 
कोरोना से बचाव के लिए
 
कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।
 
हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है।
 
चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है। यदि आपकी चेहरे को बार-बार टच करने की आदत है तो इसे तुरंत बदल डालें।
 
छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।
 
उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें।
 
लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें।
 
अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं जिसके लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
 
दिनभर में कम से कम 1 बार हल्दी वाले दूध का सेवन जरूर करें।
 
गुनगुने पानी पीने की आदत डालें।
 
अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी