हम जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क को लगाए बिना न जाएं। साथ ही सैनिटाइजर का भी समय-समय पर इस्तेमाल करते रहें। सबसे जरूरी बात सकारात्मक रहें आजकल आम सर्दी, खांसी को भी लोग कोरोना से जोड़ रहें है और मानसिक तनाव में आ रहे है। इसके लिए सबसे जरूरी है सकारात्मक सोच और मजबूत मन इससे खबराएं नहीं बस सावधान रहें।
डॉ. वर्मा ने बताया कि ऐसा व्यक्ति जिनमें कोरोनावायरस के लक्षण है, वह परीक्षण के लिए सरकार अधिकृत केंद्रों को रिपोर्ट कर सकता है। इस दौरान आपको डॉक्यूमेंट्स में अपना आधार कार्ड अपने पास रखना है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप वैध आईडी कार्ड भी अपने साथ रख सकते हैं।