Cough and mucus: बलगम यानी म्यूकस और कफ यानी चिपचिपा थूक मान सकते हैं। दोनों की ही एक ही प्रकृति है लेकिन साइंटिफिकली दोनों में अंतर है। सर्दी या कहें कि ठंड में कफ या बलगम की शरीर में अधिकता होने के कारण खांसी, सर्दी, जुकाम सहित और भी कई तरह के रोग हो जाते हैं। यह ज्यादा समय तक रहता है तो दमा, अस्थमा और टीबी की बीमारी का रूप ले लेती हैं।