ज्यादा पानी पीने के 10 नुकसान आपको चौंका देंगे

पानी शरीर को कई फायदे देता है।​ लोग अपनी त्‍वचा में निखार के लिए ज्‍यादा पानी पीते हैं पर कई बार इसका असर उलटा देखने को मिल जाता है। ​ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में फायदे की जगह नुकसान देखने को मिल जाता है।​ जानिए ज्यादा पानी पीने के 10 नुकसान
 *ज्‍यादा पानी के सेवन से शरीर में ओवरहाइड्रेशन हो जाता है।​ 
 
 *ज्‍यादा पानी के सेवन का सीधा प्रभाव हमारी किडनी पर पड़ता है ।​
 
 *ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में हाइपोनेट्रेमिया नामक बीमारी घर कर लेती है।
 
 *जरुरत से ज्‍यादा पानी पीने से हमारी कोशिकाओं में सूजन आ सकती है। कोशिकाओं में सूजन आना बहुत हानिकारक होता है।​ 
 
 *ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में नमक और इलेक्ट्रोलाइट दोनों की मात्रा कम हो जाती हैं। 
 
 *ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में जोड़ों के दर्द की तकलीफ बढ़ जाती है।​ 
 
 *शरीर में सही मात्रा में पानी पहुचने से मांसपेशियों पर दबाव नहीं बनता है।​ 
 
 *ज्‍यादा पानी के सेवन से हार्ट फेल हो सकता है।
 
 *ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में उल्टी, सिर दर्द जैसी समस्या भी हो सकती हैं।
 
 *डॉक्टरों की सलाह है कि एक दिन में कम से कम तीन से चार लीटर पानी का सेवन करना चाहिए।​ डॉक्टर हमें घूंट घूंट पानी पीने की सलाह देते हैं।
 
 *ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में उल्टी, सिर दर्द जैसी समस्या भी हो सकती।​ 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी