सूरज का ताप और भी अधिक बढ़ने लगा है। गर्मी में आमजन बाहर निकलने से बचने लगे हैं। हालांकि जरूरी काम होने पर बाहर जरूर निकल रहे हैं लेकिन ठंडे की तलाश जरूर करते हैं। ज्यादा कुछ नहीं तो लोग नींबू पानी ही पीना पसंद करते हैं। यह ठंडा पेय पदार्थ आपकी प्यास तो बुझा देता है लेकिन उतना ही नुकसानदेह भी है। तो जानते हैं नींबू के पानी के क्या नुकसान है-