मानसून का मौसम है तो बारिश कभी भी आएगी ही, ऐसे में आप अपने शरीर, कपड़ों और जूतों को तो जैसे-तैसे बचा लेते हैं, लेकिन अपने पैरों को बारिश के पानी, नमी और कीचड़ से हर समय बचा पाना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है। ऐसे में इस मौसम पैरों का ज्यादा देर तक नमी में और गीला रहना आम बात हो जाती है। जिससे इस मौसम में लोगों को पैरों में सूजन, फोड़े-फुंसियां आदि समस्याएं आती हैं। ऐसे में मानसून के इस मौसम में जरूरी है कि आप अपने पैरों की ज्यादा देखभाल करें।
आइए जानें इस मौसम में पैरों की खास देखभाल के आसान टिप्स :
1. अपने पैरों को रोजाना दिन में तीन बार अवश्य धोएं। पैरों को गुनगुने साबुन वाले पानी से साफ करें। इसके बाद उन्हें ठंडे पानी से धोएं। पैरों को सूखे तौलिए से सुखाने के बाद फुट क्रीम लगाकर मसाज भी दें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पैर मैले न रहें।