नाक के बालों की हमारी सेहत के लिए बहुत अहम भुमिका होती है, ये बाहरी धूल, कीटाणु और गंदगी को नाक के रास्ते से हमारे फेफड़ों तक जाने से रोकते है। लेकिन कई बार इनकी ग्रोथ इतनी बढ़ जाती है कि कुछ लोगों में ये नाक से बाहर तक भी दिखाई देने लगते हैं, जो कि शर्मिंदा करने के लिए काफी है। हालांकि ऐसा पुरुषों में अधिक होता है। इन 4 तरीकों से आप नाक के बड़े हुए बालों से निजात पा सकते हैं -
4. लेजर ट्रीटमेंट - यदि आपको स्थायी रूप से नाक के बड़े हुए बालों से निजात पाना है, तो आप लेजर ट्रीटमेंट करा सकते हैं। इसे करवाने से पहले आप इस ट्रीटमेंट से होने वाले फायदे, नुकसान अच्छी तरह से पता करके ही इसे करवाएं।