कम उम्र में झड़ने लगे हैं बाल तो इन 5 योगासनों का करें अभ्यास

बालों के टूटने और झड़ने की समस्या से अधिकतर लोग परेशान रहते है, लेकिन ये समस्या तब गंभीर हो जाती है। जब कम उम्र में बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो आपको हम यहां 5 ऐसे योगासनों के बारे में बता रहे है। जिनके नियमित अभ्यास से आप अपने बालों के झड़ने की समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं 
 
1 कपालभांति - कपालभांति प्रणायाम मस्तिष्क को अतिरिक्त ऑक्सीजन पहुंचाने में कारगर है, जिससे मस्तिष्क की कई समस्याओं का एक साथ समाधान संभव है। बालों की समस्या भी मस्तिष्क के ऊपरी भाग से जुड़ी है, अत: कपालभांति करना फायदेमंद होगा।
 
2 भस्त्रिका - यह भी एक प्रकार का प्रणायाम है, जो तनाव एवं नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याओं को समाप्त करता है। बाल झड़ने की समस्या का एक कारण तनाव और नर्वस संबंधी परेशानी हो सकता है, अत: यह लाभकारी है।
 
3 शीर्षासन - शीर्षासन, सिर एवं पूरे शरीर में रक्त संचार को बेहतर बनाता है और व्याधियों को समाप्त करता है, जिससे बालों का झड़ना स्वत: ही समाप्त हो जाता है और उनमें वृद्धि होती है।  
 
4 सर्वांग आसन - सर्वांग आसन भी सिर तक रक्त के संचार को बेहतर तरीके से पहुंचाने में मदद करता है, जिसके कारण बालों का झड़ना भी कम होता है और उनका विकास भी बेहतर होता है। 
 
5 अधो मुखा स्वासन - इस आसन से आपका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे बालों का झड़ना कम हो सकता है साथ ही इसे करना, सर्दी, खांसी या फिर साइनस जैसी बीमारी में भी लाभ देता है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी