गंजेपन की बढ़ती समस्या से बचने के लिए लोग तेजी से हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की तरफ भाग रहे हैं ओए यह अब काफी आम भी है। हालांकि हाल ही दिनों में हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़े ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों की मौत हो गई है। इन मौतों की वजह से कई लोगों में हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है। इस आर्टिकल के ज़रिए हम जानेंगे कि हेयर ट्रांसप्लांट करवाना कितना सुरक्षित है...
क्या है हेयर ट्रांसप्लांट?
आपके सिर के गंजेपन क्षेत्र में अधिक बाल जोड़ने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट किया जाता है। यह सिर के मोटे हिस्सों या शरीर के अन्य हिस्सों से बाल लेकर और उन्हें सिर के पतले या गंजे हो रहे हिस्से पर लगाकर किया जाता है। हेयर ट्रांसप्लांट एक restoration method है। पहला ट्रांसप्लांट 1939 में जापान में किया गया था।