छुहारे या खारक का सेवन अधिकतर ठंड के दिनों में ज्यादा किया जाता है, क्योंकि इसका प्रयोग मेवा के रूप में किया जाता है। यह उलटी, खांसी, कफ, बुखार, अतिसार, भूख, प्यास, श्वास, दमा, पित्त आदि रोगों को नष्ट करने वाला माना जाता है। इसको उबाल कर खाने के कई फायदे हैं।