गणेश जी को अति प्रिय मोदक के लड्डू को अगर आप कोकोनट और गुड़ के मसाले से भरकर, चावल के आटे में स्टीम करके बनाएंगे तो न केवल ये स्वाद में बेहतरीन लगेंगे, बल्कि सेहत के लिए भी पौष्टिक होंगे। आइए, जानते हैं मोदक खाने के सेहत फायदे -
3. नारियल वाले मोदक खाने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।
4. नारियल, गुड़, चावल और घी मिलाकर भाप से पकाए हुए मोदक में ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है। जिस वजह से इसके सेवन से ब्लड शुगर का स्तर भी नियंत्रण में रहता है।