नवरात्रि में कुछ लोगों से उपवास करने की बनती नहीं है। उपवास करते हैं तो चक्कर आते हैं। हालांकि कई लोग ऐसे हैं जो उपवास तो करना चाहते हैं लेकिन उनका सिरदर्द होता है या एसिडिटि बढ़ जाती है। 50 के पार भी उपवास करने की नहीं बनती है। ऐसे में तब कैसे करें उपवास? क्या हो सकता है डाइट प्लान, जानें-
1. दिन की शुरुआत गुनगुने पानी, नारियल पानी, नींबू पानी, मिल्क शेक या ग्रीन टी से करें।
6. लंच के बाद चार या पांच बजे के आसपास आप दही खा सकते हैं।
7. शाम को दही नहीं तो स्नैक्स के रूप में आलू की चिप्स का उपयोग कर सकते हैं।