हृदय कैंसर के 6 लक्षण और 4 उपचार

हृदय शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है और कैंसर एक गंभीर बीमारी। इस तरह से हृदय में कैंसर होना, अपने आप में बेहद गंभीर समस्या है, जिससे आपका जीवन निरंतर खतरे में है। इसे कार्डियक सरकोमा भी कहते हैं, जो हृदय के ऊतकों को प्रभावित करता ही है, शरीर के अन्य अंगों के लिए भी घातक होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें