होली रंगों का त्योहार है। ढेर सारी खुशियों का त्योहार है, जो लोगों के बीच एकता और प्यार का संदेश देता है। होली के रंगों में पूरा देश सराबोर नजर आता है, वहीं इसका उत्साह तो देखते ही बनता है। लेकिन इस उत्साह और मस्ती के बीच हम अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं। इस पर्व पर गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि उन्हें खुद के साथ ही उनके गर्भ में पल रहे शिशु की भी देखभाल करनी पड़ती है।
गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ टिप्स
गर्भवती महिलाएं होली में इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि उन्हें हानिकारक केमिकल रंगों से दूरी बनाए रखनी है, क्योंकि इसका असर सिर्फ आप पर ही नहीं, बल्कि आपके गर्भ में पल रहे शिशु पर भी पड़ेगा।